दो दिवसीय एनआरएलएम योजना के अंतर्गत बैंक सखी प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

पौड़ी गढ़वाल।
दो दिवसीय एनआरएलएम योजना के अंतर्गत बैंक सखी प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
13 जून, 2025
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) योजना के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय बैंक सखी प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का समापन हो गया है। प्रशिक्षण में विकासखंड यमकेश्वर, द्वारीखाल, जयहरीखाल व पाबौ से चयनित कुल 36 बैंक सखियों ने भाग लिया
ईटीसी में आयोजित बैंक सखी प्रशिक्षण में परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय ने सभी बैंक सखियों को भविष्य में वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बैंक सखी योजना ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर सखियां न केवल स्वयं सहायता समूहों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ेंगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त करेंगी।
प्रशिक्षण का राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, हैदराबाद के मास्टर ट्रेनर गगन बिहारी भुंया ने बैंक सखियों को बैंकिंग, एसएचजी क्रेडिट लिंकेज, ऋण प्रक्रिया, वित्तीय समावेशन और ग्राहक सेवा सहित अन्य की जानकारी दी।
कार्यक्रम में ईटीसी पौड़ी से दिनेश रावत एवं हरेंद्र रौतेला व ग्रामीण वित्त समन्वय धनंजय प्रसाद उपस्थित थे।