सहसपुर / देहरादून 20.07.2024 सहसपुर पुलिस ने किया 150 ग्राम अवैध चरस परिवहन करता 1 नशा तस्कर गिरफ्तार, अभियुक्त थाना सहसपुर का हिस्ट्रीशीटर है, जो कईं बार नशा तस्करी मे भेजा जा चुका है जेल
सहसपुर/देहरादून : मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष -2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री/ नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त आदेश/ निर्देशों के क्रम में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एंव तस्करी पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया है, गठित पुलिस टीम द्वारा 19.07.2024 को अचानक चैकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को दर्रारीट चैक पोस्ट के पास से पकङा । जिसके कब्जे से चॉस रिकवरी मे 150 ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ । अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना सहसपुर पर अंतर्गत धारा 8/20/60
एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
अभियुक्त थाना सहसपुर का हिस्ट्रीशीटर (H.S. NO-74/A वहीद पुत्र मौ0 हसन निवासी बडा रामपुर थाना सहसपुर ) है, जो थाना सहसपुर पुलिस द्वारा कईं बार नशा तस्करी मे जेल भेजा जा चुका है ।
नाम पता अभियुक्त
1- वहीद पुत्र मौ0 हसन निवासी बडा रामपुर थाना सहसपुर, जनपद देहरादून उम्र 37 वर्ष
बरामदगी
(1) अवैध चरस = 150 ग्राम
(2) 01 मो0सा0 सुपर स्प्लेण्डर (बिना नं0 प्लेट)
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0-122/2013 धारा 8/20 NDPS ACT
2- मु0अ0सं0-90/2015 धारा 8/21 NDPS ACT
3- मु0अ0सं0-77/2016 धारा 379/411 IPC
4- मु0अ0सं0-186/2017 धारा 8/21 NDPS ACT
5- मु0अ0सं0-10/2018 धारा 8/20 NDPS ACT
6- मु0अ0सं0-369/2018 धारा 8/21/60 NDPS ACT
7- वाद सं0 62/2018 धारा 3(1) गुण्डा अधि0
8- मु0अ0सं0-312/2020 धारा 8/20 NDPS ACT
9- मु0अ0सं0-18/2024 धारा 8/21 NDPS ACT
10- मु0अ0सं0-214/2024 धारा 8/20 NDPS ACT
पुछताछ अभियुक्त
अभि0 वहीद द्वारा पूछने पर बताया कि वह अवैध चरस मिर्जापुर से लाकर सहसपुर मे बेचने जा रहा था । इसे बेचने पर अच्छा मुनाफा मिल जाता है ।
पुलिस टीम
(1) उ0नि0 सतेन्द्र भाटी प्रभारी, चौकी धर्मावाला, थाना सहसपुर, देहरादून
(2) अ0उ0नि0 अरविन्द कुमार, थाना सहसपुर, देहरादून
(3) कानि0 1428 संदीप कुमार,, थाना सहसपुर, देहरादून