श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान वरदान साबित हो रहा है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत जनपद पुलिस के स्तर से बिछड़े श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलवाया जा रहा है, अपने परिजनों को सकुशल वापस पाकर श्रद्धालुगण जनपद पुलिस का आभार प्रकट कर रहे हैं। यात्रा शुरू होने के पहले दिन से जनपद के सभी खोया-पाया केन्द्र सक्रिय होकर आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। इस बार की यात्रा अवधि में सोनप्रयाग, गौरीकुण्ड, भीमबली, लिनचोली व श्री केदारनाथ में खोया पाया केन्द्र बनाये हुए हैं।
खोया पाया केन्द्र में तैनात पुलिस बल वायरलेस सेट, पीए सिस्टम व मोबाइल फोन के माध्यम से अपने अन्य सहकर्मियों के साथ समन्वय स्थापित करते हैं। भीमबली को छोड़कर सभी केन्द्रों पर महिला पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है। अपने साथियों से बिछड़े श्रद्धालुओं की फरियाद सुनकर व उनको दिलासा देकर पुलिस बल उनके बिछड़े साथियों को ढूंढने में लग जाता है। साथ ही श्रद्धालुओं के खोये मोबाइल फोन, बैग व जरूरी सामग्री ढूंढकर वापस दिलाये जा रहे हैं।
जनपद पुलिस के स्तर से अब तक 06 बिछड़े, 05 खोये मोबाइल, 06 बैग/जरूरी सामग्री ढूंढकर वापस दिलाया गया है। इसके अतिरिक्त श्री केदारनाथ धाम मन्दिर परिसर में तैनात पुलिस बल द्वारा जरूरतमंद व बुजुर्ग श्रद्धालुओं को सहारा देकर बाबा के दर्शन कराये जा रहे हैं।