Blog

प्रयागराज महाकुंभ 2025: SDRF उत्तराखंड पुलिस का साहसिक रेस्क्यू, आग पर पाया काबू, महिला श्रद्धालु की बचाई जान…

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में SDRF उत्तराखंड पुलिस का साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन

सेक्टर 9 में टेंट में लगी आग को बुझाया

महिला श्रद्धालु को मौके पर प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की

देहरादून : आज 22 फरवरी 2025 को प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 9 स्थित एक रसोईघर के टेंट में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। घटनास्थल पर अधिक मात्रा में धुआं उठता देख वहां तैनात SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम तुरंत सक्रिय हुई और फायर सर्विस के साथ समन्वय स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। टीम की तत्परता के कारण आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

इसी दौरान, स्नान घाट पर गंगा स्नान करते समय राजस्थान निवासी 28 वर्षीय महिला श्रद्धालु नीतू हाइपोथर्मिया के कारण अचेत हो गईं। महिला की स्थिति को देखते हुए SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम ने बिना समय गंवाए महिला को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला और मौके पर ही प्राथमिक उपचार प्रदान किया। त्वरित चिकित्सा सहायता के कारण महिला की स्थिति में शीघ्र सुधार हुआ। इसके उपरांत महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

SDRF उत्तराखंड पुलिस हर चुनौती के लिए सदैव तत्पर है और जनता की सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button