BlogPabouPaithaniPauri garhwalThalisainTripalisainउत्तराखंडगढ़वालवीडियो

पाबौ वाहन दुर्घटना 10 दिन बाद 10 किलोमीटर दूर मिला पांचवा शव :हिमांशु शाह के रूप में हुई पहचान देखिए वीडियो

पौड़ी गढ़वाल / पाबौ :  कुलदीप रावत

 

 

 

21 सितंबर की शाम गढ़वाल के पाबौ क्षेत्रवासियों के लिए बहुत ही दुखद भरी खबर आई थी जिसने भी सुना हर कोई सन्न रह गया था,

 

शाम के वक्त एक आल्टो गाड़ी किर्खु रोड पर सड़क से नीचे नदी में गिर गई जिसमें उस वक्त पांच युवक सवार थे इस दुर्घटना में उस दिन देर शाम रेस्क्यू टीम को सिर्फ एक बॉडी रिकवर हुई

सभी को यह लगा की गाड़ी में एक ही व्यक्ति सवार था जब अगले दिन लापता युवकों के परिजन खोज खबर करने लगे तो पता चला की गाड़ी में चार अन्य युवक भी सवार थे लेकिन इस मामले को लेकर बड़ी कम कष्ट थी कि यह सभी गाड़ी में सवार थे या फिर नहीं थे

कशमकश का बड़ा कारण  चार दिन तक लगातार सर्चिंग करने के पश्चात कोई भी शव बरामद नहीं होना

 

इसके पश्चात क्षेत्र वासियों के मन मे यह शंका घर करने लगी कहीं उस दिन शाम को एक ही व्यक्ति तो गाड़ी में नहीं बैठा था चार दिन का समय बहुत होता है लगातार सर्चिंग टीम 40 से 50 किलोमीटर क्षेत्र में सर्चिंग कर रही थी ड्रोन कैमरे के माध्यम से और जल पुलिस और एसडीआरएफ सिविल पुलिस ग्रामीणों को लेकर बराबर सर्चिंग कर रहे थे ,

दुर्घटना के चार तीन दिन तक भी जब कोई शव नहीं मिला तो फिर पुलिस भी इस दुर्घटना में कुछ और ही सोचने लग गई

लेकिन इस पूरे घटनाक्रम पर स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार  धन सिंह रावत पूरी नजर बनाए हुए थे उनके द्वारा जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को सख्त निर्देश दिए गए थे सर्चिंग में कोई भी लापरवाही ना बरती जाए चाहे कितनी भी पुलिस फोर्स सर्चिंग टीम मंगवानी पड़े उनके द्वारा जिलाधिकारी को यह निर्देश दिए गए कि यदि सर्चिंग में हेलीकॉप्टर की भी मदद लेने पड़े तो हेलीकॉप्टर को बुलाया जाए लेकिन हर हाल में जल्द से जल्द बॉडी रिकवर की जाए इसके साथ ही मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा अपनी टीम को इस पूरी रेस्क्यू सर्चिंग ऑपरेशन में नजर बनाने की और सहयोग करने की हिदायत दी गई थी कैबिनेट मंत्री के कार्यालय से प्रतिदिन दिन में 10 बार से अधिक सर्चिंग की अपडेट पूछी जा रही थी इसके पश्चात जल पुलिस एसडीआरएफ सिविल पुलिस 50 किलोमीटर के क्षेत्र में गोताखोरों की टीम के साथ सर्चिंग कर रहे थे,

इतनी बड़ी संख्या में सर्चिंग के बावजूद भी जब कोई शव नहीं मिल पाया ग्रामीणों को भी लगा कहीं बाकी के चार लापता युवक दुर्घटना के बाद कहीं डर के मारे भाग तो नहीं गए लेकिन फिर 4 दिन बाद कुछ दूरी पर सर्चिंग टीम को एक शव बरामद हुआ और फिर उसके बाद लगातार एक दिन और 2 दिन छोड़कर आज दसवें दिन पांचवी बॉडी भी रिकवर कर ली गई है हालांकि 10 दिन बाद बॉडी की स्थिति काफी खराब हो चुकी है पुलिस के द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

शव की पहचान हिमांशु शाह उम्र 18 वर्ष पुत्र अनिल शाह
निवासी :- पाबौ  के रूप में हो गई है आज सुबह से ही स्थानीय बाजार के व्यापारियों द्वारा सभी दुकानें बंद कर सर्चिंग टीम के साथ मिलकर बड़ी संख्या में खोजबीन की गई जिसके पश्चात दुर्घटना घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर पत्थरों के नीचे आखिरी शव भी आज बरामद कर लिया गया है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button