पाबौ हादसा सातवें दिन 4 किलोमीटर दूर एक और शव मिला अब तक तीन शव बरामद दो की तलाश जारी

पौड़ी गढ़वाल /पाबौ
बड़ी खबर जनपद पौड़ी गढ़वाल के पाबौ से
सामाजिक कार्यकर्ता स्थानीय निवासी भरत रावत ने दी जानकारी
पाबौ वाहन दुर्घटना के सातवें दिन आज बृहस्पतिवार को सर्चिंग टीम को एक और शव मिल गया है यह शव घटनास्थल से बहकर 4 किलोमीटर दूर सर्चिंग टीम को मिला है अब तक तीन शव सर्चिंग टीम को मिल चुके हैं दो और शव मिलने बाकी हैं
पिछले हफ्ते बृहस्पतिवार को देर शाम आल्टो वाहन पाबौ किर्खु मार्ग पर 200 मीटर खाई में गिरकर नदी में गिर गया था जिसमें कुल पांच युवक सवार थे
आज सर्चिंग टीम को जो शव मिला है उसकी पहचान नहीं हो पा रही है एक हफ्ते बाद शव काफी खराब स्थिति में पहुंच चुका है पानी में रहने के कारण बॉडी फूल चुकी है शव की पहचान के लिए सभी के परिजनों को बुलाया जा रहा है इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया एसडीआरएफ जल पुलिस की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है हमारी टीम पाटीसैन तक सर्चिंग कर रही है जल पुलिस और एसडीआरएफ के गोताखोर लगातार हर जगह शवों की तलाश कर रहे हैं लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नदी में भंवरों में यह शव फंसे हुए हैं पानी भरने के बाद जब यह फूल जा रहे हैं तब अपने आप ऊपर आ रहे हैं सर्चिंग टीम लगातार ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं जल्द ही बाकी बचे दो शव को भी रिकवर कर लिया जाएगा