यात्रियों के लिए खुशखबरी – अब देहरादून से बेंगलुरु के लिए भरिए उड़ान

यात्रियों के लिए खुशखबरी – अब देहरादून से बेंगलुरु के लिए भरिए उड़ान
देहरादून, 15 सितम्बर।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु सीधी हवाई सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने इसे उत्तराखंड के हवाई संपर्क विस्तार, पर्यटन, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने वाला ऐतिहासिक कदम बताया।
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने देहरादून से अपने परिचालन की शुरुआत करते हुए बेंगलुरु के लिए दैनिक सीधी उड़ानों की शुरुआत की है। इस सेवा से यात्रियों को 18 अन्य शहरों के लिए भी सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्शन मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु से जुड़ाव से राज्य के युवाओं, उद्यमियों, आईटी प्रोफेशनल्स और छात्रों को बड़ी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार हवाई, रेल और सड़क संपर्क को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
एअर इंडिया एक्सप्रेस के एमडी श्री आलोक सिंह ने कहा कि देहरादून उनका 58वां स्टेशन है। नया मार्ग न केवल उत्तराखंड को बेंगलुरु से जोड़ेगा, बल्कि देशभर में नेटवर्क को और मजबूत करेगा।
पहली उड़ान देहरादून से 16:30 बजे रवाना होकर 19:30 बजे बेंगलुरु पहुंची। इस अवसर पर सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक श्री बृज भूषण गैरोला और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।