KothdwarUttrakhandउत्तराखंडगढ़वालशिक्षा

बालिकाओं की सफलता पर मनाया गया हर्षोत्सव, नई दिशा और प्रेरणा की मिली सौगात

 20 अप्रैल, 2025

बालिकाओं की सफलता पर मनाया गया हर्षोत्सव, नई दिशा और प्रेरणा की मिली सौगात

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में मिली उल्लेखनीय सफलता के उपलक्ष्य में महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र सुरक्षा तथा राजकीय संप्रेषण गृह (बालिका) कोटद्वार में हर्ष का वातावरण छा गया। जिला जज जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा दोनों संस्थानों का मासिक निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, अधीक्षिका एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान जिला जज ने संस्थान की व्यवस्थाओं, बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, रहन-सहन तथा उनके सर्वांगीण विकास से जुड़ी गतिविधियों का जायज़ा लिया। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में खुशबू द्वारा 70.5 प्रतिशत और हिमानी द्वारा प्राप्त अच्छे अंकों ने संस्थान को गौरवान्वित किया। इन उपलब्धियों पर सभी ने बालिकाओं की प्रशंसा करते हुए तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। जिला जज ने संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं और स्नेहमयी वातावरण की सराहना करते हुए कहा कि ये संस्थाएं न केवल संरक्षण देती हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरणा भी प्रदान करती हैं।

इस  दौरान बालिकाओं ने अपने संवाद में शॉर्टहैंड, ब्यूटीशियन कोर्स और संगीत जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण की रुचि जताई। इस पर जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने आश्वस्त किया कि आगामी तीन माह के भीतर उन्हें इच्छित विषयों में औपचारिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। यह सुनकर बालिकाओं के चेहरों पर नई उम्मीद की चमक देखी गई। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए  संस्था परिसर में केक काटकर बालिकाओं की सफलता का उत्सव मनाया गया। अधिकारियों और स्टाफ ने बालिकाओं के साथ मिलकर इस क्षण को पारिवारिक भावनाओं से भरपूर बनाया। संस्थान की शिक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियों और आत्मनिर्भरता की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए जिला परिवीक्षा अधिकारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बच्चों को न केवल संरक्षित रखना है, बल्कि उन्हें समाज में सशक्त रूप से स्थापित करने की दिशा में मार्गदर्शन देना भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button