
देहरादून : 18/03/2025,
मंदिरों में हुई नकबजनी की घटना का 24 घंटे में दून पुलिस ने किया खुलासा
घटना को अंजाम देने वाले 01 शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अभियुक्त के कब्जे से घटना में चुराया हुआ शत प्रतिशत माल हुआ बरामद
अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का है अपराधी, घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में हो गया था भर्ती
कोतवाली नगर:-
17/03/2025 को वादी जे०पी० गौड पुत्र आनंद स्वरूप निवासी पीपल चौक खुडबुडा देहरादून द्वारा कोतवाली में सूचना दी कि ख़ुडबूडा क्षेत्रान्तर्गत गौरीशंकर मंदिर से अज्ञात चोर द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर चांदी का मुकुट व हार चोरी कर लिये गये हैं तथा खुडबुडा क्षेत्र के अन्य मंदिरों में भी चोरी हुई है। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर में तत्काल मु0अ0सं0- 107/25 धारा-305(D)/331(4) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।
धार्मिक स्थलों पर हुई चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशो पर तत्काल कोतवाली नगर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया साथ ही चोरी की घटना में पूर्व में जेल गये चोरों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त पुलिस से बचने के लिए बंजारावाला स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हो गया है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आज 18/03/2025 को उक्त नशा मुक्ति केंद्र से घटना में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर रेलवे स्टेशन देहरादून के पास से झाड़ियों में छुपाया गया मंदिरों से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
ईश्वर सिंह उर्फ माधव पुत्र अमरीक सिंह निवासी छबिल बाग खुडबूडा, कोतवाली नगर, जनपद देहरादून, उम्र 28 वर्ष
बरामदगी:-
1- सफेद धातु का मुकुट
2- घटना में चोरी की गई अन्य आर्टिफिशियल ज्वैलरी
पुलिस टीम:-
1- उ०नि० राकेश पुंडीर, चौकी प्रभारी खुडबूडा
2- का० मान सिंह
3- का० लक्ष्मण सिंह
4- का० रणदीप कुमार सिंह
5- कां० प्रमोद
6- कां० नीरज