उत्तराखंडदेहरादून

एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स कमेटी उत्तराखंड की प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न…

 

एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स कमेटी उत्तराखंड की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन साईं ग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल, रायपुर में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. किशोर कुमार पंत ने की। बैठक में प्रदेशभर के निजी विद्यालय प्रबंधकों ने भाग लिया और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

विद्यालयों के नाम का ट्रेडमार्क: स्कूलों की पहचान सुरक्षित करने हेतु ट्रेडमार्क प्रक्रिया लागू करने की आवश्यकता पर चर्चा, फीस एक्ट का क्रियान्वयनः उत्तराखंड में फीस एक्ट को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रस्ताव, नई शिक्षा नीतिः शिक्षा सत्र 2025-26 में नई शिक्षा नीति के अनुपालन को सुचारू बनाने के लिए सुझाव, ट्यूशन रेगुलेशन एक्टः कोचिंग संस्थानों में डमी छात्रों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग, सी-टेट प्रशिक्षित शिक्षकों की कमीः शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए समय और साधन प्रदान करने की आवश्यकता पर चर्चा, आरटीई फीस भुगतानः आरटीई फीस का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारियों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देने का प्रस्ताव, सरकार से संवादः मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से समस्याओं के समाधान हेतु संवाद स्थापित करने का निर्णय।

प्रमुख प्रतिभागीः बैठक में डॉ. समरजीत सिंह (उपाध्यक्ष), सत्यप्रकाश भटनागर (सचिव), बैक्सटर एलबर्ट, भरत सिंह रावत, महावीर उपाध्याय (संरक्षक), सुरेश चंद्र रमौला, रुद्राक्ष जोशी (कुमाऊं मंडल अध्यक्ष), पी.सी. भट्ट (पिथौरागढ़ जिला अध्यक्ष), गिरीश जोशी, तरुण कुमार सिंह, जगदीश सिंह, प्रकाश कोश्यारी, राजीव गंगवार, चंद्रप्रकाश नौटियाल, सौर्य खंडूड़ी सहित अन्य निजी विद्यालय प्रबंधकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान पारित सभी प्रस्तावों को कार्यान्वित करने के लिए एसोसिएशन ने ठोस कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई। शीघ्र ही प्रदेश सरकार के साथ संवाद स्थापित कर निजी विद्यालयों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक का संचालन डॉ. समरजीत सिंह द्वारा किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button