PabouPaithaniPauri garhwalउत्तराखंडगढ़वालहेल्थ

CSD कैंटीन अब आपके क्षेत्र में पैठाणी पाबौ चिप्पलघाट 300 से अधिक गांव के फौजी भाइयों को मिलेगा फायदा पढ़िए यह पूरी खबर….

पाबौ/  चिपलघाट

 

 

पैठाणी पाबौ ढाईज्युली राठ क्षेत्र के सैनिक भाइयों के लिए यह खबर किसी सपने से कम नहीं आज क्षेत्र के सभी सैनिक भाई खुशी से झूम रहे हैं सभी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर एक स्वर में भारत माता जय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के कैबिनेट एवं क्षेत्रीय विधायक स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार जताया

 

वर्ष 2022 पीठसेन में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से विशेष आग्रह किया गया था की पैठाणी पावो क्षेत्र में पूर्व सैनिक भाइयों के लिए एक सीएसडी कैंटीन की बहुत आवश्यकता है जिसके चलते राजनाथ सिंह द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की धरती से सभी पूर्व सैनिक भाइयों के लिए घोषणा की गई थी जल्दी इस क्षेत्र में सैनिक भाइयों के लिए सीएसडी कैंटीन खोली जाएगी जिसके फल स्वरूप तेजी से कागजी कार्रवाई भूमि और भवन का चयन किया गया और यह निर्णय लिया गया कि चिपलघाट मैं सैनिक भाइयों के लिए सीएसडी कैंटीन खोली जाएगी

 

 

 

आज 21 अगस्त को क्षेत्र के सभी सैनिकों और पूर्व सैनिकों की उपस्थिति में सीएसडी कैंटीन का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर सभी पूर्व सैनिक भाइयों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ धन सिंह रावत का विशेष आभार व्यक्त किया चिप्पलघाट में सीएसडी कैंटीन खुला जाने से लगभग 300 गांव के 5 000 हजार  वर्तमान और पूर्व सैनिकों को इसका लाभ मिलेगा पहले यह सभी पूर्व सैनिक अपने कोटे और समाज के लिए पौड़ी मुख्यालय जाते थे

 

पूर्व सैनिकों ने जताया विशेष आभार

उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व सैनिक मातवर सिंह रावत ने सीएसडी कैंटीन खुलने के अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्यमंत्री अजय भट्ट एवं क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार धन सिंह रावत का विशेष आभार प्रकट किया रावत ने कहा यदि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर धन सिंह रावत इस संबंध में विशेष प्रयास नहीं करते तो इस क्षेत्र में सीएसडी कैंटीन खुलना असंभव था यह उनके विशेष प्रयासों के कारण ही सैनिक भाइयों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो पाई है।

 

पूर्व सैनिक नरेंद्र सिंह नेगी ग्राम धोलाण द्वारा कहा गया हम लोग सीएसडी कैंटीन के सामान के लिए पौड़ी मुख्यालय जाते थे लेकिन जब तक वहां पहुंचते थे तब तक इतनी लंबी लाइन हो जाती थी कि पूरा दिन से लेकर शाम तक वही रहना पड़ता था घर वापस आते आते रात हो जाती थी ऐसे में कुछ पैसे बचाने के लिए पूरा दिन खराब करना पड़ता था जिस कारण हम यह सुविधा नहीं ले पा रहे थे लेकिन अब नजदीक सीएसडी कैंटीन खुला जाने से सभी पूर्व सैनिक भाई सीएसडी कैंटीन का लाभ उठा पाएंगे

ग्राम पज्याना ग्राम सभा सभा पाटुली के पूर्व प्रधान और पूर्व सैनिक हवलदार राम सिंह रावत ने सीएसडी कैंटीन क्षेत्र में खुलने का श्रेय डबल इंजन सरकार को दिया है राम सिंह रावत ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार सैनिकों के लिए समर्पित सरकार है सबसे ज्यादा यदि सैनिकों के हित की रक्षा के लिए कोई सरकार सोचती है तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है सीएसडी कैंटीन खुलने के अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय विधायक डॉ धन सिंह रावत का विशेष आभार प्रकट किया।

पूर्व मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पैठणी  वीरेंद्र सिंह रावत ने सीएसडी कैंटीन क्षेत्र में खुलने के अवसर पर  धन सिंह रावत का विशेष आभार व्यक्त किया पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने कहा सिर्फ भाजपा की सरकार ही विकास की बात करती है हमारे क्षेत्र में सीएसडी कैंटीन खुलना और व्यवसायिक कॉलेज  किसी सपने से कम नहीं यह विकास पुरुष डॉक्टर धन सिंह रावत की ही दूरदर्शी सोच है वह अपने क्षेत्र के बारे में विशेष चिंतित रहते हैं और हमेशा विकास कार्यों पर चिंतन करते रहते हैं जिस क्षेत्र को एक समय में हर कोई पिछड़ा कहता था आज वहां विकास की गंगा बह रही है यह हो पाया है भारतीय जनता पार्टी की सरकार और डॉक्टर धन सिंह रावत के विशेष प्रयासों से।

इसके साथी बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने सीएसडी कैंटीन खोले जाने पर विशेष आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button