PaithaniPauri garhwalउत्तराखंड

गढ़वाल के दुर्गम क्षेत्र थैलीसेंण के चाकीसैण और पाबौ में आयोजित हुआ सहकारिता महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम

जनपद पौड़ी गढ़वाल 

 

गढ़वाल के दुर्गम क्षेत्र ब्लॉक थैलीसेंण के चाकीसैण और पाबौ के चौलसैण में आयोजित हुआ सहकारिता महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम

सहकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 16 महिलाएं और 03 महिला सहायता समूह सम्मानित 26 महिलाओं को 0% पर 1 लाख और 2 लाख का ऋण वितरण

प्रत्येक ग्राम स्तर पर 10-10 और जनपद में बनेगी 50000 लखपति दीदी: सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत

 पौड़ी गढ़वाल/पाबौ/चाकीसैण

13 अप्रैल 2025

 

 

 

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत उत्तराखंड के समस्त जनपदों मे सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत महिला सशक्तिकरण को लेकर जनपदवार कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं इसी क्रम में आज रविवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के दुर्गम क्षेत्र चाकीसैण और पाबौ ब्लॉक के चोलसैण इंटर कॉलेज में सहकारिता महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां चाकीसैण में
सहकारिता से महिलाओं एवं अनुसूचित वर्ग का सशक्तिकरण” थीम पर कार्यक्रम संपन्न हुआ

 

आयोजित कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न महिला सहायता समूह और ग्रामीण महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ,
इस अवसर पर अपने संबोधन में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता में महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना सरकार का यही प्रयास है
सहकारिता विभाग के माध्यम से मैदान और पर्वतीय जनपदों के किसानों की आय में इजाफा हो रहा है चाहे वह मिलेट्स मिशन हो या फिर 0% ब्याज दर पर ऋण वितरण
आज पर्वतीय जनपदों में मिलेट्स उत्पादन में किसान भाइयों की रुचि बढ़ रही है उत्तराखंड सरकार घर पर किसानों से मिलेट्स की खरीद कर रहा है मंडुवा और झगोरा बिक्री कर किसान अपनी आय में इजाफा कर जीवन स्तर में सुधार कर रहे हैं , जनपद पौड़ी गढ़वाल का हमारा यह दुर्गम क्षेत्र मिलेट्स उत्पादन में काफी आगे है
अकेले जनपद पौड़ी गढ़वाल में वर्ष 2024 में 1023 किसानों से 18 सेंटरों के द्वारा 5476.860 कुंतल 4290.00 की दर पर खरीद की गई है,
पूरे प्रदेश में जनपद पौड़ी गढ़वाल मिलेट्स उत्पादन में इस बार तीसरे नंबर पर रहा है ,

सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम सभासर पर 10-10 माता बहनों को लखपति दीदी बनाना है और पूरे जनपद में लक्ष्य है कि 50000 लखपति दीदी बनानी है,

मंत्री महोदय द्वारा सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं उत्तराखंड के सफल सहकारी संस्थाओं के उदाहरणों से बताया गया की कैसे सहकारिता के नीतिगत समावेशी निर्णय एवं विभिन्न योजनाएं महिलाओं के सामाजिक ,आर्थिक सशक्तिकरण के साथ – साथ ज्ञान , प्रशिक्षण एवं कौशल की अभिवृद्धि में सहायक बने हैं,

इस अवसर पर दोनो ब्लॉक में 26 महिलाओं
को सहकारिता मंत्री द्वारा एक एक लाख और दो-दो लाख के 0% ब्याज पर चेक वितरित किए गए इसके साथ ही

दुर्गम क्षेत्र में ऑर्गेनिक मिलेट्स उत्पादन क्षेत्र में चाकीसैण और पाबौ ब्लॉक की महिला शक्ति सम्मान से 15 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं तीन महिला सहायता समूह को भी सम्मानित किया गया

सहकारिता महिला शक्ति सम्मान2025

श्रीमती शाकंभरी देवी ग्राम नोडी, श्रीमती यशोदा देवी ग्राम नौगांव, श्रीमती संगमी देवी ग्राम नौगांव श्रीमती पुष्पा रावत ग्राम सिरतोली, श्रीमती सुनीता देवी ग्राम गवीठ, श्रीमती जसमती देवी, श्रीमती सरिता देवी ग्राम रोखडा, श्रीमती मीना देवी ग्राम गवीठ, लक्ष्मी नौडीयाल, सरोजिनी भंडारी, कविता रावत, श्रीमती प्रियंका श्रीमती सरोजनी दवी
श्रीमती निर्मला, अंजू भंडारी, रूपा देवी, उर्मिला देवी, शांति देवी,

26 महिलाओं 0% पर 1 लाख और 2 लाख का ऋण वितरण
गणेश जी देवी ग्राम बांगड़ियों , सारू देवी ग्राम सालोन, आरती देवी ग्राम मिजगांव, लक्ष्मी देवी ग्राम सालोन, सुनीता देवी ग्राम मिजगांव, रानी दवी
खंड मल्ला, आरती देवी ग्राम बगडियौ, आशा दवी
मनोज कुमार शाकुंभरी देवी गणेशी देवी ग्राम बांगड़ियों
इसके साथ ही मनोज कुमार पंकज लाल को भी एक-एक लाख का 0% पर चेक वितरित किया गया

वहीं पाबौ ब्लॉक में
सीमा देवी, पुष्पा देवी, रीना देवी , गीता देवी, पूजा देवी, भूरमा देवी ,सरोजनी देवी शांति देवी निर्मला देवी बीना देवी अनीता देवी उर्मिला देवी रेखा देवी, को 1 लाख के चेक वितरित किए गए

इस अवसर पर मातबर सिंह रावत पूर्व अध्यक्ष UCF, नरेंद्र रावत पूर्व अध्यक्ष डीसीबी कोटद्वार, कौशल्या देवी पूर्व डायरेक्टर डीसीबी कोटद्वार, विजय रौथाण मंडल अध्यक्ष पैठानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, नरेंद्र सिंह रावत, आनंद रावत, श्री संजय रावत महाप्रबंधक डीसीबी कोटद्वार, शाखा प्रबंधक पैठानी, पाबौ मंडल के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष विमल नेगी पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी एवं अन्य पदाधिकारी और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button