कलगड़ी में बैली ब्रिज का निर्माण पूर्ण, छोटे वाहनों के लिए खोला गया

कलगड़ी में बैली ब्रिज का निर्माण पूर्ण, छोटे वाहनों के लिए खोला गया
जनता को राहत देने के संकल्प का परिणाम—13 दिन में बना पुल
/पौड़ी/20 अगस्त 2025:
गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाले बुआखाल-धुमाकोट-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाबौ के निकट कलगड़ी में नव निर्मित बैली ब्रिज को छोटे वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है। पुल बनने से पौड़ी जिले के पैठाणी, थलीसैंण, चाकीसैंण, त्रिपालीसैंण, भरसार, बीरोंखाल और धुमाकोट क्षेत्र का जिला मुख्यालय से, तथा पौड़ी का कुमाऊं मंडल के रामनगर क्षेत्र से एक बार फिर सीधा यातायात संपर्क स्थापित हो गया है।
यह पुल मात्र 13 दिन के भीतर तैयार हुआ है, जो प्रशासनिक सक्रियता, विभागीय तत्परता और जनसेवा के प्रति समर्पण का अद्वितीय उदाहरण है। उल्लेखनीय है कि 06 अगस्त की सुबह भारी बारिश के कारण वर्ष 1970 में बना पुराना पुल ध्वस्त हो गया था, जिससे कई क्षेत्रों का संपर्क पूरी तरह कट गया था।
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा—
“आपदा की घड़ी में जनता की पीड़ा ही हमारी प्राथमिकता है। विषम परिस्थितियों में दिन-रात एक कर कार्य करने वाली पूरी टीम को मैं धन्यवाद देता हूँ। यह पुल केवल यातायात बहाली नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और पहाड़ की जीवनरेखा को जोड़ने का प्रतीक है।”
कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग खंड) धुमाकोट के अनुसार, लगभग पाँच दिन में पुल को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए भी पूर्ण रूप से खोल दिया जाएगा। मंगलवार की रात विभागीय वाहनों को गुजारकर पुल की टेस्टिंग की गई और बुधवार को इसे प्रथम चरण में छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया।