रिपोर्ट-अरुण पंत
कुमाऊं/ पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में मानसून की बारिश ने अभी तक अपना कहर बरपा रखा है। बीते दो दिन पहले नैनीताल जिले के हल्द्वानी में भारी बारिश के चलते नाले उफान पर आ गए थे जिसके कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया था। दरअसल भारी बारिश को लेकर पुलिस प्रशासन लोगों को बार-बार सतर्कता बरतने की हिदायत देता आ रहा है। इसी बीच एक बार फिर से उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के धारचूला में बादल फटने की सूचना प्राप्त हो रही है जहां पर काली नदी उफान पर आ गई है।
बता दें बीते शुक्रवार की देर शाम को धारचूला क्षेत्र में भारी बारिश ने अपना कहर बरपाया जिसके कारण वहां बादल पर फट गया। बादल फटने से जहां एक ओर काली नदी उफान पर आई है वहीं दूसरी ओर पिथौरागढ़ तवाघाट मार्ग बंद हो गया। इसके अलावा बारिश के कारण करीब 8 किलोमीटर दूर बहने वाला कुलागाड़ का नाला भी उफान पर आया है।
पहले बताया जा रहा था कि टनकपुर- पिथौरागढ़ – तवाहाट हाईवे पर बना मोटरपुल भारी बारिश के कारण टूट गया है लेकिन बाद में प्रशासन की तरफ से बताया गया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है पुल सुरक्षित है लेकिन पुल के आसपास मलवा आया हुआ है। दरअसल गदेरो का पानी काली नदी में डिस्चार्ज हो रहा है जिसके चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया है अभी तक किसी भी तरह की जान हानि की कोई सूचना नहीं है। मगर पुलिस की ओर से लोगों को बार-बार अलर्ट किया जा रहा है।