
कुमाऊँ कमिश्नर @ias_rawat करेंगे जाँच।
मुख्यमंत्री @पुष्करधामी के आदेश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जाँच के आदेश जारी किए।
नैनीताल के हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में हुई घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत आयुक्त कुमायूं मंडल द्वारा मजिस्ट्रेट जाट संपादित किए जाने का शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त निर्णय लिया गया है।
उक्त घटना की निष्पक्ष मजिस्ट्रेट जांच 15 दिवस के भीतर संपादित करते हुए तत्व संबंधी जांच आख्या शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें ।
प्रकरण में घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत आपका व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित है।