श्रीनगर विधानसभा में अतिवृष्टि से नुकसान पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जताया गहरा दुःख युद्धस्तर पर राहत-बचाव कार्य जारी,

दिनांक: 06 अगस्त 2025
पौड़ी गढ़वाल
श्रीनगर विधानसभा में अतिवृष्टि से नुकसान पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जताई संवेदना युद्धस्तर पर राहत-बचाव कार्य जारी, वैली ब्रिज लगाकर जल्द बहाल होगा आवागमन
श्रीनगर विधानसभा के पाबौं ब्लॉक के बुंरासी, फल्दवाडी, मनखोली तथा थलीसैंण ब्लॉक के कफल्ड, मरोड़ा, भरनौ, भैड़गांव, कल्याणखाल, बूंगीधार, मैरवा, पपडतोली, भैसवाडा़, कुणेथ, मैखुली, सासों सहित कई गांवों में हुई अतिवृष्टि और बादल फटने की घटनाओं ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया है।
भारी बारिश और भूस्खलन के चलते पाबौं ब्लॉक के बुंरासी गांव में दो लोगों की मलबे में दबकर दुखद मृत्यु हो गई। ग्राम सभा पाटुली और पजयाणा में भी भारी क्षति की सूचना प्राप्त हुई है।
क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस त्रासदी पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा—
“यह केवल प्रभावित परिवारों का ही नहीं, हम सबका सामूहिक दुख है। पहाड़ की इन वादियों में अपनों को खोने का दर्द शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। हमारी सरकार और हमारी संवेदनाएं पूरी तरह से अपनी जनता के साथ हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस कठिन घड़ी में धैर्य व शक्ति दें। धैर्य बनाए रखें — सरकार आपके साथ है।”
डॉ. रावत ने बताया कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि कटे हुए रास्तों को जोड़ने के लिए वैली ब्रिज लगाया जाएगा, जिससे आवागमन जल्द बहाल हो सके। प्रभावित क्षेत्रों में भोजन, पानी, चिकित्सा सुविधाएं और सुरक्षित आश्रय की व्यवस्था तत्काल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि नुकसान का विस्तृत आकलन कर प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिलाया जाएगा और सड़क, बिजली, पानी व संचार जैसी आवश्यक सेवाओं को जल्द से जल्द सामान्य किया जाएगा।