PabouPaithaniPauri garhwalTripalisainउत्तराखंडगढ़वालवीडियोहेल्थ
पाबौ वाहन दुर्घटना में रेस्क्यू टीम के हाथ 12 घंटे बाद भी खाली किसी का नहीं चल पाया अभी तक पता
पाबौ
कल देर रात पौड़ी जनपद के पाबौ में आल्टो कार दुर्घटना के 12 घंटे के बाद अभी तक चार अन्य व्यक्तियों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है एक व्यक्ति का पुलिस के द्वारा शव रात को ही बरामद कर लिया गया जिसे पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेज दिया गया था ।
पैठणी पौड़ी और पाबौ की पुलिस टीम में 5 किलोमीटर के क्षेत्र में सर्चिंग कर रही है वहीं एसडीआरएफ की टीम भी सुबह से सर्चिंग ऑपरेशन कर रही है लेकिन अभी तक दुर्घटना के बाद एक भी व्यक्ति का शव बरामद नहीं हुआ है वही सर्चिंग में स्थानीय ग्रामीण और व्यापरीकरण भी पुलिस के साथ सर्चिंग अभियान का हिस्सा बने हुए हैं