संस्कृत विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को बारीकी से देख रहे हैं BKTC के CEO थपलियाल
डिम्मर (चमोली) : बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल द्वारा लगातार बद्रीनाथ, केदारनाथ के अलावा सहवर्ती मंदिरों व मंदिर समिति द्वारा संचालित संस्कृत विद्यालयों के साथ ही बद्री, केदार यात्रा मार्गों पर स्थित समिति के विश्राम गृहों का भी बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। थपलियाल निरंतर मंदिरों से जुड़ी हुई पूजा व्यवस्था के प्रबंधन वह हक हकुक विषयों को बारीकी से समझ रहे हैं। इसके अलावा मंदिर समिति द्वारा संचालित विभिन्न संस्कृत महाविद्यालय की गुणवत्ता युक्त शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में विद्यालयों का निरीक्षण भी कर रहे हैं।
इस बीच श्री बद्रीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरियों के मूल ग्राम डिमर(सिमली) स्थित श्री बद्रीश कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय में पहुंचकर सीईओ थपलियाल ने विद्यालय की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही छात्रों के छात्रावास व न्यूनतम वेतन पर काम करने वाले अस्थाई कर्मियों से जुड़ी हुई समस्याओं को भी सुना।
संस्कृत विद्यालय डिम्मर पहुंचने पर प्रधानाचार्य डॉ० माता प्रसाद पुरोहित ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सीईओ थपलियाल का स्वागत किया। इसके बाद शिक्षा से जुड़ी हुई व्यवस्था के क्रम में संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने सीईओ के स्वागत में स्वस्ति वाचन सुनाया।
विद्यालय के प्रबंधक व मंदिर समिति के सीईओ थपलियाल ने कहा कि संस्कृत विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए समिति कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। सीईओ इससे पूर्व मंदिर समिति द्वारा संचालित संस्कृत महाविद्यालय मंडल व गुप्तकाशी का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं। सीईओ थपलियाल ने बताया कि अब बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के उपरांत वह समिति द्वारा संचालित सभी संस्कृत महाविद्यालय का निरीक्षण कर शिक्षा से जुड़ी हुई तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उसके समाधान की दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।