
दिनांक: 14-04-2025
देहरादून
विकसित भारत निर्माण के वास्तविक प्रेरणास्रोत हैं बाबा साहेब : विशाल चौधरी
आज देश में हथियार रखने वाले भयभीत व संविधान रखने वाले सुरक्षित महसूस कर रहे : विशाल चौधरी
आज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की पावन जयंती के अवसर पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा घंटाघर स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार हैं। बाबा साहब ने सम्पूर्ण भारत को एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से एक समरसतापूरक संविधान की रचना की।
उन्होंने कहा की आज कुछ तानाशाही शक्तियां भारत के संवैधानिक ढांचे को तहस-नहस करने का प्रयास कर रही हैं और उनका लक्ष्य देश के संविधान को ही अपने निहित स्वार्थों के लिए बदलना है, परन्तु देश की जागरूक जनता यह नहीं होने देगी और ऐसी तानाशाही शक्तियों को सबक सिखायेगी।
इस अवसर पर श्यामलालनाथ, हिमांशु पुण्डिर, सुधीर पंत, चौधरी रविन्द्र सिंह, सचिन थपलियाल, तारादत्त डंगवाल, राजेन्द्र सिंह, प्रशांत कश्यप, अक्षय शर्मा, सुरेन्द्र सूद आदि उपस्थित रहे।