देहरादून : उत्तराखंड के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को देहरादून में आयोजित सिल्क एक्सपो का उद्घाटन किया। यह एक्सपो केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के अधीन केंद्रीय रेशम बोर्ड और उत्तराखंड को-ऑपरेटिव रेशम फेडरेशन द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रेशम के प्रचार-प्रसार और विभिन्न राज्यों के बुनकरों को एक मंच प्रदान करना है।
इस सिल्क एक्सपो में 9 राज्यों के 15 बुनकर हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, और उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल हैं। एक्सपो का आयोजन 10 से 15 सितंबर, 2024 तक होटल मधुबन, राजपुर रोड, देहरादून में किया जा रहा है। इसमें 26 प्रतिभागी शुद्ध रेशम से बने उत्पादों की पूरी श्रृंखला का प्रदर्शन कर रहे हैं।
गणेश जोशी ने एक्सपो में लगे रेशम उत्पादों का अवलोकन करते हुए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ग्राहकों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के ‘दून सिल्क’ ब्रांड को भी बाजार में अच्छी पहचान मिली है और राज्य में 250 बुनकरों को हथकरघा उपलब्ध कराया गया है।
कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य में वर्तमान में 45,000 मीटर वस्त्रोपादन किया जा रहा है और प्रदेश सरकार रेशम उद्योग को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह एक्सपो रेशम के प्रचार-प्रसार और बुनकरों की समृद्धि में अहम भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर राज्यमंत्री कैलाश पंत, रेशम फेडरेशन प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ल प्रबंधक मातवर सिंह कंडारी, रेशम फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष अजीत चौधरी, और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।