द्रोणागरि ट्रेक पर फंसे 4 ट्रेकर्स, 3 ट्रेकर्स का किया रेस्क्यू, एक का शव बरामद…
चमोली- द्रोणागरि ट्रेक पर फंसे 03 ट्रेकर्स का SDRF ने किया रेस्क्यू, एक ट्रैकर का शव बरामद कर पहुँचाया जोशीमठ।
एसडीएम कार्यालय जोशीमठ से SDRF को सूचित किया गया था कि द्रोणागिरी ट्रैक पर कुछ ट्रैकर्स फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम, पोस्ट जोशीमठ से उप निरीक्षक जगमोहन सिंह के हमराह घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई कि केरला निवासी ये 04 ट्रैकर द्रोणगिरि ट्रेक पर ट्रैकिंग हेतु गए हुए थे, जहाँ 01 ट्रैकर की मृत्यु हो गयी थी।
SDRF टीम द्वारा पैदल ट्रेक से होकर घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त ट्रैकर के शव को द्रोणा गांव लाया गया बाकी 03 ट्रैकर सुरक्षित है।
SDRF टीम द्वारा मृतक ट्रैकर अमालमोहन, उम्र 34 वर्ष, निवासी राज्य केरला के शव को द्रोणा गांव से हेली के माध्यम से जोशीमठ भिजवाया गया।