क्राइम

देहरादून : एसएसपी देहरादून की लीडरशिप में पुलिस को मिली एक और सफलता…

 

विगत 03 वर्षों से फरार चल रहा ₹ 5000/- का ईनामी अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में

 

फर्जी MBBS डिग्री धारक को दून पुलिस ने करनाल हरियाणा से किया गिरफ्तार

 

अभियुक्त द्वारा फर्जी एमबीबीएस की डिग्री बनाकर राजकीय चिकित्सालय में प्राप्त की थी नौकरी

 

अभियुक्त के विरुद्ध उत्तराखंड मेडिकल कॉउन्सिल द्वारा वर्ष 2021 में थाना रायपुर में दर्ज कराया था अभियोग

 

अभियोग दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त लगातार चल रहा था फरार, पुलिस द्वारा पूर्व में मा0 न्यायालय से अभियुक्त के कुर्की वारेंट प्राप्त कर अभियुक्त की संपत्ति की करी थी कुर्की

 

अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 5000/- ₹ का ईनाम किया गया था घोषित

 

वर्तमान में वांछित/ इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभावी कार्यवाही के दिये है निर्देश

 

घटना का विवरण:-

रायपुर : 22/10/2021 को वादी डॉ0 डी0डी0 चौधरी, रजिस्ट्रार, उत्तराखण्ड मेडिकल कॉउन्सिल, आफिस डायरेक्टर जनरल मेडिकल हैल्थ उत्तराखण्ड द्वारा थाना रायपुर पर अनिल कुमार पुत्र प्रेम लाल नौटियाल, निवासी 16 लोअर नकरौंदा, निकट जीरो प्वाइंट, थाना डोईवाला के विरुद्ध उत्कल यूनिवर्सिटी उडिसा भुवनेश्वर से फर्जी MBBS की डिग्री बनाकर उत्तराखंड स्वास्थ विभाग में उप जिला चिकित्सालय रुडकी में चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्ति पाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 553/2021, धारा -420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कराया गया था। उपरोक्त अभियोग की विवेचना में अभियुक्त अनिल कुमार द्वारा रजिस्ट्रार उत्तराखण्ड मेडिकल कांउसिल व उत्तराखण्ड आयुर्विज्ञान परिषद में MBBS डिग्री पंजीकरण हेतु उपलब्ध कराये गये MBBS डिग्री के समस्त प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये तथा अभियुक्त अनिल कुमार द्वारा अनुचित लाभ प्राप्त करने के आशय से MBBS डिग्री के कूटरिचत प्रमाण पत्रो को असली के रुप में प्रयोग करते हुये फर्जी प्रपत्रो के आधार पर उत्तराखण्ड मेडिकल काउन्सलिंग में बतौर चिकित्सक अपना गलत पंजीकरण करवाकर स्वास्थ विभाग में अवैध तरीके से नौकरी प्राप्त करना प्रकाश में आया।

 

अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त अनिल कुमार के लगातार फरार होने के कारण अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त की उदघोषणा का दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया गया किन्तु फिर भी अभियुक्त अनिल कुमार उपस्थित नही हुआ, जिस पर अभियुक्त अनिल कुमार के विरुद्ध  न्यायालय से कुर्की वारण्ट प्राप्त कर-10.05.22 को अभियुक्त अनिल कुमार के घर की चल सम्पत्ति की कुर्की की गयी थी तथा अभियुक्त अनिल कुमार के विरुद्ध धारा- 420/467/468/ 471 भादवि के अन्तर्गत मफरूरी में आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया था।

 

अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर ₹-5000/-रूपये का ईनाम घोषित करते हुए उसकी गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिस पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त के संबंध में मैनवली जानकारी एकत्रित की गई तथा 7/09/2024 को अभियुक्त अनिल कुमार करनाल हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार ईनामी अभियुक्त:-

अनिल कुमार पुत्र प्रेम लाल नौटियाल, निवासी 16 लोअर नकरौंदा जीरी प्वाइंट,थाना- डोईवाला देहरादून, उम्र- 40 वर्ष ।

 

पुलिस टीम:-

01- थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, थाना रायपुर

02-अपर उ0नि0 ए0के0 बलूनी,

03-कानि0 ललित, एसओजी देहरादून,

04-कानि0 अमित कुमार एसओजी, देहरादून।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button