उत्तराखंडदेहरादून

आसन नदी में फंसे पांच व्यक्तियों दो भैसे को थाना सहसपुर पुलिस व SDRF द्वारा किया गया रेस्क्यू…

 

देहरादून : आज 19. 08.2024 को थाना सहसपुर पर 112 कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र सहसपुर अंतर्गत आसन नदी का जल अस्तर बढ़ने से नदी में कुछ लोग बीच तेज बहाव में फंस गए हैं ।

 

सूचना पर थाना सहसपुर से प्रभारी निरीक्षक सहसपुर एसडीआरएफ टीम एवं फायर सर्विस को सूचित करते हुए थाने के फोर्स सहित अपने साथ आपदा संबंधी आवश्यक उपकरणों को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे।

जहां पर अचानक बारिश होने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी अपने प्रचंड वेग पर बह रही थी तथा नदी के बीचो-बीच 05 व्यक्ति तथा 02 भैंसे फंसे हुए थे मौके पर पुलिस द्वारा एसडीआरएफ एवं फायर सर्विस टीम तथा स्थानीय जनता के लोगों की मदद से बीच नदी में फंसे 05 लोगों व 02 भैंसों को बड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू अभियान चलाकर सकुशल रेस्क्यू किया गया। उपस्थित जनता के लोगों द्वारा उत्तराखंड पुलिस के उक्त सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।

रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों के नाम:-

1- अजीत सिंह पुत्र बचन सिंह उम्र-15 वर्ष

2- मुनेश कुमार पुत्र रीषी पाल उम्र – 30 वर्ष

3- बचन सिंह पुत्र स्वरूप सिंह उम्र-42वर्ष

4- मामचद पुत्र खुशीराम उम्र 45 वर्ष

5- अनिल कुमार पुत्र बाबुराम उम्र 48 वर्ष सभी निवासीगण ग्राम तीपरपुर थाना सहसपुर

व इनके 02 पशु (भैंसे)

पुलिस टीम थाना सहसपुर

1 मुकेश त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर

2-व0उ0नि0 शिशुपाल सिंह राणा

3-उप निरीक्षक राजेश असवाल प्रभारी चौकी सभावाला

4- उ0नि0 अमित कुमार

5- अपर उपनिरीक्षक अरविंद कुमार

6- कांस्टेबल सचिन

7- कांस्टेबल दिनेश

8- कांस्टेबल संदीप

9- कांस्टेबल सुमित कुमार

10- कांस्टेबल प्रवेंद्र कुमार

11-कांस्टेबल गणेश नेगी

12-कांस्टेबल विपिन कुमार

एसडीआरएफ टीम

फायर सर्विस टीम

अनिल कुमार घराटी निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून (स्थानीय व्यक्ति)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button