PabouPaithaniPauri garhwalउत्तराखंडगढ़वाल

पैठाणी राहु मंदिर ऑनलाइन पूजा के नाम पर फर्जीवाड़ा

पौड़ी गढ़वाल / पैठाणी:

By: Kuldeep Rawat

उत्तराखंड के प्रसिद्ध पैठाणी राहु मंदिर समेत कई प्रसिद्ध मंदिरों में ऑनलाइन पूजा के नाम पर वसूली की जा रही है फेसबुक पेज पर वीडियो और फेसबुक पेज बनाकर मंदिरों में ऑनलाइन पूजा के नाम पर चंदा मांगा जा रहा है

 

पहला मामला जनपद पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी राहु मंदिर का  सामने आया है इस मंदिर में सावन के समय राहु की पूजा करने को लेकर चंदा मांगा जा रहा है यह पैसा ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है हमारे द्वारा जब इस मसले पर पड़ताल की गई
तो पूरा मामला ही गोलमाल लगा

हमारे द्वारा फेसबुक पेज पर जब पैठाणी राहु मंदिर में पूजा करने को लेकर पड़ताल की गई तो ऑनलाइन पेमेंट के समय कैंसिल बटन दबाते ही कई नंबरों से फोन आने शुरू हो गए और वह हमसे मंदिर में पूजा करने को लेकर अलग-अलग पैकेज बताने लग गए,
हम स्वयं पैठाणी के राहु मंदिर से अच्छी तरह से वाकिफ है यहां इस तरह की कोई भी पूजा नहीं होती है जब हमारे द्वारा उनसे यह पूछा गया कि किस पंडित के द्वारा यहां पूजा की जाएगी तो वह फोन काट कर थोड़ी देर में बताने को कहने लगे

 

उसके पश्चात हमारे द्वारा जब व्यक्तिगत तौर पर मंदिर में रहकर ही पूजा करने की बात कही गई तो उनके द्वारा यह संभव नहीं हो पाएगा कहकर फोन काट दिया गया

स्थानीय ग्रामीण वीरेंद्र कंडारी से हमारे द्वारा जब ऑनलाइन मंदिर में पूजा के नाम पर बातचीत की गई तो क्षेत्र पंचायत वीरेंद्र कंडारी के द्वारा ऑनलाइन पूजा की बात को नकार दिया गया
सोशल मीडिया पर जिन मंदिरों में ऑनलाइन पूजा के पैकेज पेश किया जा रहे हैं वहां ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है ऑनलाइन राहु पूजा को लेकर स्थानीय पंडित दामोदर गोदयाल भी कहते हैं कि यहां लोग खुद आकर पूजा करते हैं अगर किसी को जब भी पूजा करनी हो  तो वह स्थानीय पंडित से संपर्क करते हैं,

इस मामले में अभी पुलिस से कोई भी शिकायत नहीं की गई है लेकिन यदि इसमें जांच होगी तो असली मामला समझ में आएगा फिलहाल तो यह पूरा मामला बड़ा फर्जीवाड़ा की तरफ इशारा कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button