उत्तराखंडदेहरादून

राठ जन विकास समिति की नव निर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक शताब्दी इनक्लेव देहरादून में संपन्न…

आज राठ जन विकास समिति की नव निर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक शताब्दी इनक्लेव देहरादून में संपन्न हुई।

 

बैठक ने समिति के पदाधिकारियों द्वारा समिति के अगले कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विचार किया गया, जिसमे मुख्यरूप इस आगामी 6 माह में किए जाने वाले प्रमुख कार्यकर्मों पर चर्चा की गई।

1- बैठक मैं सर्वसमिति से गढ़वाल संसद अनिल बलूनी को संरक्षक के रूप में नामित किया गया, अब समिति में श्रीनगर के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व विधायक श्रीनगर गणेश गोदियाल पहले से ही संरक्षक मंडल मैं हैं।

 

2- सलाहकार के रूप में पूर्व अध्यक्ष शेखर नंद रतूड़ी और उत्तराखंड कॉपरेटिव फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष मातवर सिंह रावत को सलाहकार के रूप में नामित किया गया। पूर्व में सलाहकार के रूप में पद्म श्री कन्हैयालाल पोखरियाल और पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर आर के पंत नामित हैं।

 

2- बैठक में आगामी समय में जनपद पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र ने राठ महोत्सव का आयोजन करने के संबंध में चर्चा की गई एवं सर्वसमिति से राठ महोत्सव आयजोत करने का निर्णय लिया गया, राठ महोत्सव की तिथि और समय अगली बैठक में तय किया जाएगा ।

 

बैठक में अध्यक्ष एम एस गुसाईं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलानन्द घनशाला, महासचिव पुरूषोतम ममगाईं, अशोक रावत, गोविंद रावत, डी एस नेगी, कमल रतूड़ी, मातवर सिंह कंडारी, राकेश खनकरियल,  अशोक रावत, रामप्रकाश खनकरियाल, बीना रतूड़ी, चक्रधर खनकारियल, गोविंद सिंह रावत, आनंद सिंह रावत, नंदनराम ममगाईं, हरि प्रसाद गोदियाल, वीरेंद्र राठी, दीवान सिंह नेगी, राजेंद्र गुसाईं, जसपाल गुसाईं, भुवन त्रिपाठी, जगमोहन सिंह भंडारी, अंजना गुसाईं एवं चक्रधर खनकारियाल आदि उपस्थित थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button