जनपद के बड़कोट नगर पालिका में भीषण पेयजल संकट से निजात पाने के लिए भूख हड़ताल एवं अनिश्चितकालीन धरने के छठे दिन भूख हड़ताल पर बैठे स्वामी केशवगिरी महाराज को प्रशासन ने जबरन उठाते हुए अस्पताल में भर्ती कराया है।तो आंदोलनकारी पूर्ण सिंह रावत ने चार सूत्रीय मांगों के निस्तारण तक भूख हड़ताल शुरू कर दी है।इधर आंदोलनकारियों ने जमकर विरोध करते हुए वाहन के आगे लेट गए जिन्हें पुलिस बल ने हटाया।
आंदोलनकारियों ने 12 जुलाई शुक्रवार को विशाल प्रदर्शन के साथ सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों को बंद करने का एलान किया है साथ ही नगरीय पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की सरकार से मांग की है।
मालूम हो कि यमुनोत्री धाम का मुख्य पड़ाव नगर पालिका बड़कोट विगत 4 माह से भीषण जल संकट से त्रस्त है। आगामी शुक्रवार को आंदोलकारियों ने बड़कोट में विशाल प्रदर्शन के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।
आन्दोलनकारियों का कहना है कि 6 जून से क्रमिक धरना एक माह रहा और 6 जुलाई से भूख हड़ताल एवं अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है और अगर जल्द पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति नही मिली तो उग्र आंदोलन किया जायेगा । नगरवासियों ने राज्य सरकार से जल्द चार सूत्रीय मांगों के निस्तारण की उम्मीद जताई है।
धरना व ज्ञापन देने वालो में जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल,सहकारीसमिति अध्यक्ष अजय रावत,प्रवीन सिंह,सभासद संजय अग्रवाल,कपिल,नीरज रावत, तरवीन राणा,देवेंद्र रावत,ताजीराम,विजयपाल,वासुदेव,बबिता,रीना,अक्षांश रावत,आशीष ,लक्ष्मी,सोना,कमला,हेमा बछेर,विजय सिंह,निधि,सुनीता,शांति प्रसाद,प्रेम सिंह, चन्द्रमणि,वासुदेव ,अमर सिंह,अंकित राणा,शिव प्रसाद,हरिमोहन,भरत ,सोवेंद्र चौहान, एस एस रावत,सहित सैकड़ों नगरवासी मौजूद थे।