उत्तराखंडदेहरादून

केदारनाथ धाम यात्रा में प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण दिए निर्देश…

केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाये रखने के दिये निर्देश

श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत कपाट खुलने से पूर्व पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग अपनी तैयारियों को अन्तिम रूप देने में लगा हुआ है। जनपद में होने वाली श्री केदारनाथ धाम यात्रा जनपद के सभी विभागों के आपसी समन्वय के साथ चलती है। यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस विभाग का जिम्मा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही उनको सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने की होती है।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे कल से आरम्भ होने वाली श्री केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के प्रति काफी गम्भीर हैं। जनपद की यातायात व्यवस्था में सुधार उनकी प्राथमिकताओं मे रहा है। इस बार यातायात के सफल संचालन हेतु जनपद मुख्यालय से सोनप्रयाग तक के सम्पूर्ण क्षेत्र को 02 सुपर जोन, 03 जोन एवं 11 सेक्टरों में बांटा गया है। पुलिस अधीक्षक ने तिलवाड़ा से फाटा तक सड़क मार्ग से भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु उनके द्वारा संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर निरीक्षण के दौरान उन्होनें सम्बन्धित प्रभारियों से यातायात के संचालन में आ रही बाधाओं को दूर करने तथा यातायात अवरुद्ध करने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा यातायात निरन्तर चलायमान रखने, पार्किंगों का समुचित उपयोग किये जाने व वैकल्पिक पार्किंगों का सदुपयोग करने तथा वाहनों के आवागमन एवं पैदल यात्रियों के चलने की स्थिति में प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दिये गये।

 

ऐसे स्थल जहां पर मार्ग बिल्कुल ही संकरे हैं व एक बार में दो वाहन आर-पार नहीं हो सकते ऐसे स्थानों पर गेट सिस्टम यानि एक तरफ का यातायात थोड़ी देर के लिए रोककर दूसरी तरफ के वाहन पार कराने व इसी प्रकार से दूसरी तरफ के वाहनों को थोड़ी देर रोककर पहले छोर के वाहनों को छोड़ने के निर्देश दिये गये। यातायात के सुचारू संचालन हेतु दुपहिये वाहनों के माध्यम से निरन्तर आवंटित क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये गये। थाना पुलिस एवं यातायात पुलिस के आपसी समन्वय के साथ प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये। इस दौरान निरीक्षक यातायात रुद्रप्रयाग श्याम लाल, थाना प्रभारी गुप्तकाशी श्री राकेन्द्र कठैत, थाना प्रभारी ऊखीमठ मुकेश चौहान, चौकी प्रभारी चोपता सतीश चन्द्र शाह, चौकी प्रभारी तिलवाड़ा हरीश चन्द्र, उपनिरीक्षक यातायात दमयन्ती गरोड़िया सहित यातायात के दृष्टिगत बनाये गये जोन व सैक्टरों में ड्यूटीरत यातायात कार्मिक उपस्थित रहे।

*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button