उत्तराखंड
श्रीनगर : आज उफलड़ा के युवक का शव नदी में मिला

श्रीनगर : आज उफलड़ा के युवक का शव नदी में मिला
पौड़ी मालढय्या के पास नदी में दिखाई दिया शव,SDRF ने किया शव बरामद
आज पुलिस कोतवाली श्रीनगर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि मालढय्या के पास नदी में दिखाई दे रहा है।
उक्त सूचना पर HC अजय बिष्ट के हमराह SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए नदी में उक्त शव को बरामद कर बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
मृतक का नाम:- हरपाल s/o रामपाल उम्र 26 वर्ष
निवासी :- ग्राम उफाल्ड़ा