नियत समय पर न्यायालय में प्रस्तुत न होने पर होगी गिरफ्तारी।
पिथौरागढ़ : पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जिस क्रम में – 11.12.2023 को ग्राम भटेड़ी पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति द्वारा पिथौरागढ़ पुलिस को तहरीर दी गई थी कि, वह 2023 में मोहित धामी पुत्र राम सिंह धामी निवासी मुवानी पिथौरागढ़, के सम्पर्क में आया।
मोहित धामी ने अपने विश्वास में लेकर उससे ग्रिफ में नौकरी लगाने के नाम पर कुल- 2,40,000/- रुपये हड़प लिये गए। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना झूलाघाट में अभियुक्त के विरुद्ध धारा- 420 भा.द.वि. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, थानाध्यक्ष झूलाघाट सुरेश कम्बोज द्वारा उक्त प्रकरण में गहन सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त मोहित धामी उपरोक्त, वर्तमान में पुणे, महाराष्ट्र में निवास कर रहा था।
जिसे थानाध्यक्ष झूलाघाट द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में बुलाकर धारा- 41(क) सी.आर.पी.सी. का नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्त समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुआ तो उसकी गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाएगी।