गढ़वाल सीट से 13 प्रत्याशियों में होगा मुकाबला, 3 निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन
पौड़ी गढ़वाल : गढ़वाल सीट से 13 प्रत्याशियों में होगा मुकाबला, 3 निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।‘‘
अगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोक सभा चुनाव में गढ़वाल लोक सभा सीट में 13 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। शनिवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए गए।
सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) चतर सिंह चौहान ने बताया कि 13 प्रत्याशियों ने गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने हेतु नामांकन पत्र भरे थे। इनमें भारतीय जनता पार्टी से अनिल बलूनी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से गणेश गोदियाल, बहुजन समाज पार्टी से धीर सिंह बिष्ट, उत्तराखंड क्रांति दल से आशुतोष नेगी, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिष्ट) से रेशमा पंवार, उत्तराखंड समानता पार्टी से विनोद शर्मा, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्याम लाल, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमाक्रेटिक) से सुरेशी देवी, सैनिक समाज पार्टी से डॉ मुकेश चंद्र पंत और अखिल भारतीय परिवार पार्टी से अर्जुन सिंह शामिल हैं। इसके अलावा दीपेंद्र सिंह नेगी, मुकेश और सोनू कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किए थे।
उन्होंने बताया कि शनिवार अपराह्न 3ः00 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित था। इस दौरान किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। उन्होंने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। दीपेंद्र सिंह नेगी को चुनाव चिन्ह बल्ला, मुकेश को कलम की निब सात किरणों के साथ और सोनू कुमार को लैपटॉप आवंटित किया गया है।