पैठाणी पौडी गढ़वाल :
राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास (पैठाणी) में “नमामि गंगे” कार्यक्रम के तत्वाधान में “गंगा स्वच्छ्ता पखवाड़ा” का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रचार्य प्रो0 डी0 एस0 नेगी के द्वारा किया गया। प्रो0 नेगी0 कहा कि प्राकृतिक स्रोतों के संरक्षण से ही हम गंगा एवं अन्य महानदियों का संरक्षण एवं संवर्धन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नायर नदी (जो गंगा की सहायक नदी है) को हम जब स्वच्छ रखेंगें तो गंगा नदी के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
महाविद्यालय में नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ सुधीर कोठियाल ने 20/03/2024 से 23/03/2024 तक गंगा स्वच्छ्ता पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की तथा सभी से इन कार्यक्रमों में सहयोग करने का आव्हान किया।इस कार्यक्रम में द्वारिका ग्रीन ब्यूटी पुष्प वाटिका के संयोजक कान्ता प्रसाद नौटियाल ने अपने विचार रखे तथा गाड़-गधेरों के संरक्षण पर जोर दिया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ आलोक कंडारी ने स्थानीय नदियों के संरक्षण पर जोर दिया।
महाविद्यालय के प्राध्यापक गौरव जोशी ने जल संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ प्रकाश फोन्दणी ने किया। इस अवसर पर ” “गंगा एवं स्थानीय जल स्रोतों का संरक्षण” विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निबंध प्रतिगोगिता में महाविद्यालय के 53 छात्र/छात्राओं एवं भाषण प्रतियोगिता में 15 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम के समापन दिवस पर प्रसस्ति पत्र एवं पुरस्कार दिया जाएगा