उत्तराखंडदेहरादून

बीस सूत्री कार्यक्रम: टिहरी अव्वल, देहरादून दूसरे और बागेश्वर तीसरे स्थान पर 

देहरादून : आज उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला (बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति उत्तराखंड सरकार) की अध्यक्षता में सभी विभाग अध्यक्षों के साथ बैठक संपन्न हुई। जिसमें बीस सूत्री कार्यक्रमों को विकासखंड स्तर तक अनुश्रवण कर विकासखंडो को रैंकिंग किए जाने की प्राथमिकता महसूस की गई।

बैठक में उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि विकासखंड स्तरीय फ्रेमवर्क में ध्वजवाहक सतत् विकास व आकांक्षी विकास खंडों के की Key performance Indicators जोड़े गए हैं कुल 110 संकेत को चिन्हित किया गया है।

एन आई सी राज्य इकाई के सहयोग से विकसित 20 सूत्रीय कार्यक्रम के नवनिर्मित वेब एप्लीकेशन का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें अब सीधे मासिक प्रगति रिपोर्ट जनपद के विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी प्रविष्टि करेंगे।

प्रत्येक संकेतक के डाटा प्रमाणीकरण का कार्य विभाग अध्यक्ष स्तर पर किया जाएगा। इस हेतु सभी जनपद के अधिकारियों व राज्य मुख्यालय के लिए पृथक पृथक आई डी एवं पासवर्ड निर्धारित किए जाएंगे। डैशबोर्ड के माध्यम से जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी 20 सूत्रीय कार्यक्रम की डाटा एंट्री वह वैलिडेशन की प्रगति की मॉनिटरिंग कर पाएंगे।

साथ ही गैरोला ने दिसंबर माह की प्रगति समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास नगरी एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सभी जनपदों को न्यूनतम प्रगति अर्थात डी श्रेणी होने पर चिंता व्यक्त की एवं अधिकारियों को उचित निर्देश दिए।

जे सी चंदोला शोध अधिकारी 20 सूत्री कार्यक्रम द्वारा अवगत कराया की पूर्व महा की प्रगति के आधार पर 33 संकेतकों/ योजनाओं की सूचियां भी अब ऑनलाइन फीड की जाएगी जिसमें जिला विकासखंड व पंचायत स्तर के फिल्टर लगाए गए हैं।

संयुक्त निदेशक टी एस अन्ना द्वारा अवगत कराया की 20 सूत्री फ्रेम में 11 योजनाओं को रैंकिंग में शासन के निर्देश अनुसार जोड़ा जाना है जिसे प्राप्त डाटा का उपयोग सतत् विकास लक्ष्यों के सूचकांक बनाए जाने में किया जाएगा।

कार्यक्रम में अर्थ सांख्यिकी निदेशक सुशील कुमार सीपीपीजीजी के विशेषज्ञ शैलेंद्र सिंह सहित अर्थ एवं संख्या के समस्त संयुक्त निदेशक उपनिदेशक वह 20 सूत्री कार्यक्रम के अधिकारी कर्मचारी सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button