15 दिन में ‘जिंदा या मुर्दा’ खत्म होगा भालू का आतंक – कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

15 दिन में ‘जिंदा या मुर्दा’ खत्म होगा भालू का आतंक – कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई
देहरादून, 04 सितम्बर 2025
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के थलीसैण ब्लॉक के कई गांवों में आतंक मचाने वाले भालू के खिलाफ सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वन विभाग को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि ग्रामीणों की सुरक्षा से समझौता नहीं होगा। 15 दिन के भीतर भालू को पकड़ने या फिर अंतिम विकल्प के रूप में नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।
यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर हुई बैठक में मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि पैठाणी रेंज के कुण्डिल, कुचोली, सौंठ, कठयूड़, कुठ और खण्डतल्ला गांवों में भालू ने दो दर्जन से अधिक मवेशियों का शिकार कर ग्रामीणों में दहशत फैला रखी है। स्कूली बच्चों और आम लोगों की सुरक्षा खतरे में है।
कार्रवाई की रूपरेखा:
सबसे पहले पिंजरे लगाकर भालू को जिंदा पकड़ने की कोशिश होगी।
असफल होने पर ट्रैंक्यूलाईज कर पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।
यदि दोनों प्रयास विफल रहे, तो ग्रामीणों की जान बचाने के लिए अंतिम विकल्प – भालू को नष्ट करने की अनुमति दी जाएगी।
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा – “जनता भयमुक्त जीवन जिए, यह हमारी प्राथमिकता है। सरकार किसी भी स्थिति में ग्रामीणों की जान को खतरे में नहीं पड़ने देगी।”
बैठक में अपर सचिव वन सी. रवि शंकर, प्रमुख वन संरक्षक (वन्य जीव) रंजन कुमार मिश्रा, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।