Pauri garhwalUttrakhandउत्तराखंडगढ़वाल

पौड़ी में अवैध मदरसे पर प्रशासन का डंडा मानक पूरे ना होने पर किया गया सील

पौड़ी में अवैध मदरसे पर प्रशासन का डंडा मानक पूरे ना होने पर किया गया सील

 

जिला मुख्यालय में बिना मान्यता के संचालित हो रहे मदरसे को प्रशासन की संयुक्त टीम ने सील कर दिया। प्रशासन ने मदरसा संचालकों को संचालन संबंधी औपचारिकता पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।

मंगलवार को उप जिलाधिकारी पौड़ी रेखा आर्य के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कल्याण और शिक्षा विभाग की टीम ने जेल गदेरे के समीप संचालित हो रहे मदरसे का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी श्रीमती आर्य ने बताया कि मदरसा संचालक ने एजुकेशन सोसाइटी का पंजीकरण तो करवाया है, लेकिन उत्तराखंड अशासकीय अरबी और फ़ारसी मदरसा मान्यता विनियमावली 2019 के अंतर्गत पंजीकरण नहीं करवाया है। जबकि नियमानुसार मदरसे में पढ़ाने के लिए उक्त पंजीकरण आवश्यक है।
मान्यता न होने पर मदरसे को सील करते हुए नियमानुसार मान्यता लेने के निर्देश दिये गये हैं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने संचालकों को पंजीकरण सम्बंधित जानकारी दे दी है।
टीम में खण्ड शिक्षा अधिकारी मास्टर आदर्श, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी पंकज मैंदोली, नायब तहसीलदार उपेंद्र सिंह राणा सहित अन्य राजस्व और पुलिस अधिकारी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button