
संस्कृत ग्राम के खिलाफ टिप्पणी पर मानदेय रोका
देहरादून : उत्तराखंड की संस्कृत ग्राम योजना और राज्य सरकार पर सोशल मीडिया में टिप्पणियां करने पर मुनीश्वर वेदांग संस्कृत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य जनार्दन कैरवान के मानदेय पर रोक लगा दी गई। कैरवान उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय प्रबंधकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
शुक्रवार को संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ. आनंद भारद्वाज ने इसके आदेश करते हुए कैरवान का जवाब तलब भी किया है। सात दिन के भीतर संतोषजनक जवाब न मिलने पर आगे कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। मालूम हो कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणियां करने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी तीन शिक्षकों पर गाज गिर चुकी है।
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि संस्कृत ग्राम योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। इसके तहत संस्कृत ग्रामों की स्थापना की जा रही है।