देहरादून : आज 11/112024 को ग्राम सभा सुद्धोवाला से 50 से भी अधिक लोग DM साहब के जनता दरबार में गए जहां मौके पर DM साहब के स्थान पर सीडीओ साहब मिले उनसे ग्रामीणों ने आग्रह किया कि शराब की दुकान w मसाज सेंटर नहीं खुलना चाहिए क्योंकि यह ग्रामीण क्षेत्र है, पास में विद्यालय ही, साथ ही मन्दिर भी है और ग्रामीण नहीं चाहते है कि यहां पर शराब और मसाज का कारोबार खुले, इस पर आवकारी विभाग पुनः निरीक्षण के लिए आया और ग्रामीणों से वार्ता की किंतु आरंभ में ग्रामीणों को दबाव डालने लगे पर ग्रामीणों का आक्रोश देख w जन भावना का सम्मान करते हुए कहा कि ठीक है नहीं खुलेगा, ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें लिखित में दें किन्तु अभी तक आश्वासन ही मिला है, शराब व्यवसाई अभी भी खोलने के लिए अपनी तिगड़म लगा रहा है …. जिस भवन में यह खोला जा रहा है वह मानकों के अनुसार नहीं है,
यहां एक बात और हुई कि निरीक्षण में आए एक अधिकारी का ड्राइवर जब ग्रामीण DM office में थे उस समय ग्रामीण जहां पर बैठे थे वहां से पोस्टर हटा रहा था और कम संख्या देख कर ग्रामीणों को डराने की कोशिश कर रहा था, यह कहना ग्रामीणों का है।
धरने में ग्रामसभा सीधोवाला से पंकज गुसाईं, राकेश भट्ट, प्रेम सिंह गुसाईं, पदमा गुप्ता, कृष्णा पंत, अनीता पंत, सोनी रावत, आनंदी नेगी, जगमोहन सिंह, आनंद चौहान, नागेंद्र त्रिपाठी, सावन पुंडीर सहित बहुत सारे ग्रामीण थे।